अलीगढ़ माहेश्वरी समाज के वंशोत्पति दिवस महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी कपल्स क्लब द्वारा गिलहराज जी मंदिर और मलखान सिंह अस्पताल व महिला अस्पताल में भर्ती रोगियों को फल वितरित किये इसके पश्चात सासनी गेट पर शर्बत वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी रहे भाजयुमो महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने बताया कि ग्रंथों के अनुसार माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति भगवान शिव के वरदान स्वरूप मानी गई है जिसका उत्पत्ति दिवस ज्येष्ठ शुक्ल नवमी है जो महेश नवमी के रूप में मनाई जाती है उन्होंने सभी युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देने व सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान क्लब के संस्थापक गोविंद माहेश्वरी,नितेश माहेश्वरी,दीपक माहेश्वरी,राहुल माहेश्वरी,डॉ.अनुज माहेश्वरी,मगन गांधी, ब्रजविहारी माहेश्वरी,प्रशांत माहेश्वरी,ललित माहेश्वरी,अंकुर माहेश्वरी,प्रवीण लद्दड़, मनोज माहेश्वरी,रजत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे