अलीगढ़ इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ झलक के अवार्ड सेरेमनी व चार्टर डे समारोह में देश की विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुतियों के बीच सक्रिय महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अथिति अलीगढ़ मंडलायुक्त अजयदीप सिंह,भारत सरकार की अधिवक्ता गीतांजली शर्मा व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सोनल बंसल ने आभा रिजेंसी में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया इस दौरान मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने महिलाओं की प्रमुख संस्था इनरव्हील क्लब झलक की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं परिवार के साथ उनकी,बढ़-चढ़ कर सामाजिक सहभागिता प्रेरणा दायक है भारत सरकार की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजली शर्मा ने कहा कि इनरव्हील क्लब आज राष्ट्रीय ,सामाजिक व सांस्कृतिक महत्वों को प्रवलता से मजबूती प्रदान कर रहा है डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सोनल बंसल ने अध्यक्ष काजल धीरज व टीम की सराहना करते हुए, क्लब द्वारा वर्ष भर किये गए सामाजिक कार्यों की प्रसंशा की तथा बताया कि आज हमारा क्लब नंबर वन बन गया है। मण्डलायुक्त व अन्य अथितियों का स्वागत पूजा अरोरा व वर्षा गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया अध्यक्ष काजल धीरज ने विगत वर्ष के सामाजिक कार्यों की सदन को जानकारी दी कार्यक्रम का
संचालन डॉ अंशु सक्सेना व सोनिया मित्तल ने किया डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी डॉ दिव्या लहरी,सीजीआर नाजमा मसूद,मीनाक्षी जैन,लता गुप्ता,पूजा सोमानी आदि ने उत्कृष्ट कार्य करने बाली महिलाओं डॉ इंदू सिंह,विनीता अग्रवाल आदि को सम्मानित करने के साथ सक्रिय पदाधिकारियों व सदस्यायों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मथुरा के बृज नृत्य, मयूर नृत्य व कपल डांस को खूब सराहना मिली।कार्यक्रम में डॉ अमित बंसल,अरुण जैन,घनश्याम चौहान,मुकेश बंसी,पंकज सिंह,चारु चौहान,शीतल गुप्ता,पूनम,खुशी,श्रुति,कोकिला,नीलू,ममता,रेनू,रेखा,गरिमा,भारती,सीमा आदि मौजूद रहे