अलीगढ़ मंडल के जाने-माने गीतकार अवनीश राही द्वारा लिखित म्यूजिक एल्बम (जा रहे हैं तेरी दुनिया छोड़ के) मुंबई से रिलीज हुआ इस एल्बम में दर्द की गूंज सुनाई देती है गीतकार अवनीश राही के लिखे गीत को जहां मुंबई के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव ने संगीतबद्ध किया है वहीं आवाज नीतू श्री ने दी है मुंबई की “साईं रिकार्ड्स एन एंटरटेनमेंट कंपनी” से जारी इस एल्बम को यूट्यूब पर भी सुना जा सकता है ज्ञातव्य हो कि गीतकार राही का यह 70 वाँ म्यूजिक एल्बम है इससे पूर्व अवनीश राही के गीतों को कुमार सानू ,उदित नारायण,साधना सरगम,अलका याग्निक, दामोदर राव,अनूप जलोटा,वंदना बाजपाई आदि नामचीन प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं