अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह,जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह व खाद सुरक्षा अधिकारी के साथ बापूधाम सारसौल स्थित में अलीगढ़ फूड प्रोडक्ट पर छापा मारा गया छापे के समय मौके पर अमित मित्तल उपस्थित मिले उनके द्वारा बताया गया कि इस फर्म में शरद गर्ग निवासी विष्णु पुरी और मैं अमित कुमार निवासी सुरक्षा विहार भागीदार हैं गोदाम में 25 कट्टे जूट के गेहूं हाथ की सिलाई और 19 कट्टे प्लास्टिक के हाथ की सिलाई वाले बिना सरकारी मार्का अंकित गेहूं और बजन प्रत्येक कट्टो लगभग 55 से 60 किलोग्राम पाया गया
गोदाम में 175 कट्टे मैदा के और 6 कट्टे तंदूरी आटे के पाये गए जिस पर बैच नंबर अंकित नहीं पाएगा जिनको सीज करने की कार्यवाही की गई तथा मौके पर गोदाम सम्बन्धी स्टाक रजिस्टर नही था इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मैदे का सेम्पल जांच के लिए भरते हुए कार्यवाही की इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह,जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय विक्रम सिंह,खाद सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार,पूर्ति लिपिक दिनेश पटेल मौजूद रहे