Homeराज्यअलीगढजिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर एआरएम रोडवेज अलीगढ़ व बुद्ध विहार के साथ परिवहन विभाग आया हरकत में, अनाधिकृत 16 बसों का किया चालान जिसमे 9 बसों को कराया थाने में बंद
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर एआरएम रोडवेज अलीगढ़ व बुद्ध विहार के साथ परिवहन विभाग आया हरकत में, अनाधिकृत 16 बसों का किया चालान जिसमे 9 बसों को कराया थाने में बंद
अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एआरएम रोडवेज अलीगढ़ व बुद्ध विहार व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आज सयुंक्त अभियान चलाकर अनाधिकृत बसो पर शिकंजा कसा जिसमे 16 बसो का चालान करते हुए 9 बसो को गांधीपार्क, बन्नादेवी,अकराबाद,गभाना सहित विभिन्न थानों में बंद कराते हुए कार्यवाही की इस मौके पर कार्यवाही में आरटीओ निर्मल प्रसाद, एआरटीओ अभिताभ अग्निहोत्री,एआरएम अलीगढ़ लोकेश राजपूत,एआरएम बुद्ध विहार एकेदास मौजूद रहे