Homeराज्यअलीगढगठबंधन सरकार के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के ऊपर अवध टिप्पणी से क्षत्रिय समाज ने भारी आक्रोष व्यक्त किया
गठबंधन सरकार के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के ऊपर अवध टिप्पणी से क्षत्रिय समाज ने भारी आक्रोष व्यक्त किया
अलीगढ़ महानगर में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के आवास पर हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया के ऊपर दिए गए बयान की निंदा एक स्वर से की गयी डी पी सिंह ने कहा कि क्षत्रियो के लिए कहा जाता है कि रघुकुल रीति सदा चली आयी,प्राण जाए पर वचन न जाई नेमसिंह सोलंकी ने कहा राजा भइया ने हमेशा सभी समाज के गरीव लोगो को संरक्षण दिया है लेकिन गठबंदन के नेताओ द्वारा तो यादव सिंह,रामबृक्ष यादव और प्रजापति जैसे लोगो को संरक्षण दिया है विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सपा के मुखिया को अपनी जमीन खिसकते देख वह क्षत्रियो पर आरोप लगा रहे है डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा 2002 मैं उनके गठबंदन की सहयोगी द्वारा राजा भइया और उनके परिवार पर पोटा लगाया पुरे क्षत्रिय समाज को प्रताड़ित किया था तो उसी समय राजा भइया उनके सामने नहीं झुके और उन्होंने कहा था ऐसे लोगो के सामने कभी नहीं झुकूंगा और उस समय के सपा मुखिया से वादा किया था कि सपा जीतेगी और बसपा हारेगी और उन्होंने हमेशा इस बात को निभाया अनिल चौहान ने कहा कि लोकसभा में बचे हुए 3 चरणों क्षत्रिय समाज प्रदेश में गठबंदन को सबक सिखायेगा बैठक में बंटी जादौन ,डैनी ठाकुर,विशान्त प्रताप सिंह,भानु प्रताप सिंह, अरुण सोलंकी ,संदीप चौहान ,सुभेन्दु ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे