Homeराज्यअलीगढसिने जगत में अलीगढ़ का है अहम योगदान ऑलिवुड ने बॉलीवुड को दिए हैं कई नामचीन सितारे अलीगढ़ कल्चरल क्लब फाउंडेशन डे में सम्मानित हुए प्रतिष्ठित लोग
सिने जगत में अलीगढ़ का है अहम योगदान ऑलिवुड ने बॉलीवुड को दिए हैं कई नामचीन सितारे अलीगढ़ कल्चरल क्लब फाउंडेशन डे में सम्मानित हुए प्रतिष्ठित लोग
अलीगढ़ कला व संस्कृति के उदयीमान व प्रतिष्ठित स्थानीय लोगों के प्रति समर्पित संस्था अलीगढ़ कल्चरल क्लब का 6वां ‘फाउंडेशन डे व अवार्ड सेरेमनी’ कार्यक्रम ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट पर शुक्रवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अलीगढ़ का सिने जगत में अहम योगदान रहा है ऑलिवुड
बन चुके अलीगढ़ ने बॉलीवुड को गोपाल दास नीरज, रविन्द्र जैन,भारत भूषण, शिवकुमार शर्मा आदि जैसे कई नामचीन सितारे दिए हैं रामघाट रोड स्थित एएफटीवीआई पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कई प्रतिभावान लोगों को महापौर मोहम्मद फुरकान,चैयरमैन प्रवीण अग्रवाल ,विख्यात संगीतकार व ग़ज़ल गायक जॉनी फॉस्टर व एक्टर भूपेंद्र सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया एसीसी के सचिव पंकज धीरज ने विगत वर्ष की उपलब्धियों की
जानकारी दी उदयीमान गायक फ़ैज़ मोहसिन व साक्षी चौहान ने अपनी आवाज़ से समा बांधे रखा कार्यक्रम में अचीवर अवार्ड ज्योति मित्तल व सैयद मोहम्मद नावेद तथा स्टार ऑफ अलीगढ़ अवार्ड मिंटू डागौर ,नवनीत कुमार, मोहम्मद जाबिर व कशिश सहगल को दिया गया वहीं,बाल कलाकार हिमाद्री धीरज के जन्मदिन पर केक काटकर
बधाई दी गई। इस मौके पर एनडी कौशल,सोनू सिकन्दर,सुनील कुमार,सरफ़राज़ खान,विकास खांडे ,राजा राणा,काजल धीरज,चारु चौहान, कनिष्का, प्रगति चौहान,वैभव,प्रीति सिंह, कृष्णा यादव,कृति,रक्षा,मेघा,गार्गी,गरिमा आदि मौजूद रहे