अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आज दिनांक 2 मई 2019 को फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए
1- प्रार्थी सीमा गौतम पत्नी श्याम बाबू गौतम निवासी नगला पीपल बीठना तहसील कोल अलीगढ़ ने गेहूं की फसल को काटने पर गुंडागर्दी एवं दबंगई से रोके जाने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडीएम कोल को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच करने के निर्देश दिए
2- प्रार्थिया मृदुला सिंह प्रधानाध्यापिका प्राइमरी विद्यालय इटावाली ने ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की 4 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया है जिस को कब्जा मुक्त करवाकर बाउंड्री वाल करवाने के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने एसडीएम कोल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस मौके पर एसीएम द्वितीय श्रीमती अंजुम भी मौजूद रही