अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज दिनांक 2 मई 2019 को कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में अग्निकांड पीड़ितों को पूरे उत्तर प्रदेश के जनपदों में सर्वप्रथम अलीगढ़ में चेक बांटकर किसानों की आर्थिक सहायता प्रधान की है जिसमें तहसील खैर के 92 किसान, कोल तहसील के 8 एवं गभाना तहसील के 5 किसान को चेक वितरण कर आर्थिक सहायता प्रदान की इसके साथ ही देशराज निवासी घाघोली मुन्नी देवी निवासी केशोपुर जोफरी एवं कमलेश को ₹200000 की धनराशि के चेक प्रदान किए कुल मिलाकर 109 लोगों को चेक वितरण किए जिसमें मौके पर 60 लोग मौजूद रहे इस मौके पर एसडीएम खैर पंकज कुमार, तहसीलदार खैर प्रवीन यादव, मंडी सचिव खैर एवं किसान मौजूद रहे