अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय के डी एल एड के प्रशिक्षुओं ने डायट के निर्देश पर स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं के जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को ज्ञान भवन में आयोजित की गई।रंगोली प्रतियोगिता में डी एल एड के 2017-19 के ग्रुप एक व 2018-19 के ग्रुप एक ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में स्वीप गतिविधियों से जुड़े जनसंपर्क अधिकारी व मेरा भी मत पुस्तक के संपादक डॉ ललित उपाध्याय व डॉ मुक्ता वार्ष्णेय रहे।डॉ ललित उपाध्याय ने प्रतियोगियों से रंगोली व मतदान से जुडी जानकारी दी।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने विजेताओं को बधाई देते हुए मतदान अधिक से अधिक करने की अपील की।मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता, वोट हमारा अधिकार,वोट बिकाऊ नहीं, स्मार्ट वोटर बनिए अपनी सरकार चुनिए जैसी परिकल्पना पर रंगोली में डी एल एड प्रशिक्षुओं ने रंग भरे कला शिक्षक ललित कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,आर के शर्मा,शोभा
सारस्वत,सुमित सिंह,अखिलेश कौशिक,मेघा अरोरा,ललित कुमार सहित डी एल एड के प्रशिक्षु मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान