अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अब्दुल्लाह गर्ल्स स्कूल की छात्रा नाम आलिया शादाब पुत्री मोहम्मद शादाब ये पहली कक्षा से लगातार 5 वी कक्षा तक फर्स्ट पोज़िशन से पास होते हुए आरही है जो काबिले तारीफ़ है जो आलिया के बहुत ही कड़ी मेहनत का नतीजा है स्कूल की प्रिंसिपल आमना मालिक ने आलिया को सम्मानित किया और कहा इसी तरह आगे बढ़ती रहो आलिया शादाब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मशहूर समाज सेवी मोहम्मद यूसुफ़ खान की भतीजी है
संवाददाता
शब्बन सलमानी