खैर नगर के रामलीला मैदान स्थित पिछले सात दिनो से मद भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। रविवार को भागवत कथा का समापन हुआ। कथा के समापन पर कथा व्यास ध्रुव कृष्ण पाठक के द्वारा सुदामा चरित्र व भागवान सुखदेव की विदाई की कथा भक्तो को सुनाई। कथा के समापन के बाद भव्य महा आरती का आयोजन हुआ। आरती मे दर्जनो भक्तो ने भाग लिया। कथा मे भुवनेश गंगल,प्रवेश गंगल,मुनिया जी,पं महेश चन्द्र गौतम,राजीव रतन शर्मा,रुपा शर्मा सहित अन्य भक्त मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान