अलीगढ़ के खैर नगर के सोमना रोड स्थत माहराजा ऐन्क्लेव स्थित बचपन प्ले स्कूल मे बार्षिक महोसव का रविवार की शाम आगज हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ चैयरमेन संजीव अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे पहुॅचे मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल का स्कूल के डारेक्टर प्रांशात बसल ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया दीप प्रज्वलित के बाद सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्व टी.वी चैलन के कलाकार इण्डिया की शान क्वीन शौर्या जैन की टीम के द्वारा धमाकेदार परफाॅर्मेस किया गया। तथा सास्कृति कार्यक्रमो का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर संजय शर्मा,राकेश शर्मा,विक्की पेप्सी,मोन्टू,मदन शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान