अलीगढ़ में राज.होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज “आयुष आपके द्वार” ले कर पहुँचा शक्तिनगर, गूलर रोड में मातृ मंडल सेवा भारती एवं सेवा भारती द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय,छेरत,राजीव आर.एम.आई.शक्तिनगर,गूलर रोड,अलीगढ़ में मातृ मंडल सेवा भारती एवं सेवा भारती के सौजन्य से आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ मरीज़ों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया शिविर का शुभारम्भ संगठन के पदाधिकारियों एवं कॉलज के चिकित्सा शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से माँ भारती,सरस्वती माँ व डॉ हैनीमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करकर शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया
राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कौलेज छेरत के प्राचार्य डा. योगेन्द्र सिंह माहुर के नेतृत्व में डा.निमेश कुमार ,डॉ.कीर्ति बाजपेयी, डा.कृति वार्ष्णेय, डा. जागृति बाजपेयी के सहयोग से शिविर का आयोजन सफल रहा।
शिविर में मौसमी बुखार, ज़ुकाम खाँसी, जोड़ों का दर्द, ब्लड प्रेशर, शुगर व महिलाओं में प्रदर रोग आदि विभिन्न रोगों की जाँच कर दवा दी गई। शिविर में लगभग 230 रोगियों ने परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया दवा वितरण में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ राधा, विकास, विनय और टिकेंद्र ने सहयोग किया शिविर में प्रान्तीय मंत्री श्रीमती अर्चना अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष गीतिका अग्रवाल,महामंत्री अनुपमा अग्रवाल,मीडिया प्रभारी वर्षा अग्रवाल एवं सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष उमेश जी, महामंत्री उपेन्द्र सिंह,जी.एल.उपाध्याय, प्रचारक मानवीर जी, प्रमोद आदि उपस्थित रहे व शिविर का संचालन श्वेता गर्ग द्वारा किया गया
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान