रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । गांव पींजरी नागरी ब्लॉक लोधा जनपद अलीगढ़ के महिला पुरुषों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो के नेतृत्व में गांव पींजरी के लोग विकास कार्यों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठगये गांव के लोगों की मांगें थीं गांव में गंदगी के अंबार लगे हैं जिस की वजह से लोगों में महामारी फैलने का भय वना है सफाई कर्मी नहीं आता अतः सफाई सुनिश्चित की जाए गांव के दो मेंन रास्तों से कब्जा हटाकर रास्तों को ठीक कराया जाए पथवारी मंदिर के लिए खरंजा निर्माण कराया जाए क्योंकि वहां पूजा को जाने वाली महिलाएं बच्चे कीचड़ में होकर निकलते हैं मरघट की जमीन को कब्जा मुक्त करा टीन सेड लगवाए जाएं गांव की चरागाह जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए व स्टेडियम की स्थापना कराई जाए
गांव के बाईपास को कब्जा मुक्त कर सुचारू रूप से चालू कराया जाए स्कूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए झोपड़ी व कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों को सरकारी आवास महैया कराये जाएं विधवाओं व व्रद्धाओं की पेंशन सुनिश्चित की जाए श्रम आयुक्त द्वारा मजदूरों के श्रम कार्ड बनवाए जाएं गांव में कच्ची पोखर बनी है चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं वहां अमृत सरोवर का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए
पींजरी पैंठ पर लगभग 10 परिवारों को एक कच्चे रास्ता से निकलना पड़ता है उस पर 300 मी खरंजा व नाली निर्माण कराया जाए धरना स्थल पर पींजरी पहुंचे नायब तहसीलदार कोल रतन सिंह ने लोगों को बहुत जल्दी समस्या का समाधान करने का वादा कर धरना स्थल पर मोजूद लोगों को आश्वासन देकर समझाया उनके समझाने पर लोगों ने धरना स्थगित कर दिया उन के साथ थाना गोंडा के एस आई रामकुमार सिंह मय फोर्स के धरना स्थल पर पहुंचे
वहीं एल आई यू से मनोज सिंह धरना स्थल पर मौजूद रहे धरना स्थल पर कंचन सिंह छोटेलाल लालाराम तोताराम बच्चू सिंह जाली सिंह जेको देवी शांति देवी रामवती देवी द्रोपा देवी ओमवती सिंह अमरावती देवी ओमा सिंह मुकेश चौधरी रामपाल सिंह टिंकू गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू खान फरीन खान शिवराम शर्मा सर्वेश सिंह प्रधान अजूआ शर्मा सोनू चौधरी हरिओम शर्मा सहित गांव के सैकड़ो युवा व महिलाएं मौजूद रही।