लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एएमयू क्रिकेट क्लब में क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले क्रिकेटर एवं एएमयू क्रिकेट प्रेमी छात्रों एवं एएमयू गेम्स कमेटी के विभन्न खेलों कर खेल प्रशिक्षकों द्वारा केक काट कर एवं सद्भावना क्रिकेट मैच खेलकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष एवं इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया । देश में क्रिकेट को एक ऐतिहासिक ऊंचाई देने वाले राजीव शुक्ला का उनके क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा उनकी फोटो को सीने से लगाकर उनसे अपना प्रेम दर्शाते हुए उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु की अपने-अपने धर्म के मान्यता अनुसार ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
राजीव शुक्ला के जन्मदिन पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच एएमयू क्रिकेट प्रशिक्षकों एवं क्रिकेट क्लब के पूर्व क्रिकेट कप्तान एवं सीनियर खिलाड़ियों के बीच खेला गया । जन्मदिन की इस कार्यक्रम में एएमयू क्रिकेट के तीन दर्जन से अधिक क्रिकेट प्रशिक्षओं को संबोधित करते हुए एएमयू के वरिष्ठ क्रिकेट कोच डॉ. फैसल शेरवानी ने राजीव शुक्ला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ।
बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे 64 वर्षीय राजीव शुक्ला ने एक पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया तथा देश के जाने-माने राजनीतिक टिप्पणीकार के साथ-साथ कई पत्र एवं पत्रिकाओं के विशेष संवाददाता एवं वरिष्ठ संपादक रहे । डॉ शेरवानी ने एएमयू क्रिकेट मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्रिकेटरों को बताया कि शुक्ला जी इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष रहे । यह लीग प्रसिद्ध भारतीय निजी क्रिकेट लीग है ।
जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की भागीदारी होती है और यह देश में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है इनके नेतृत्व काल ने इस प्रीमियर लीग ने दुनिया मे अलग पहचान दिलाई ।वर्तमान में राजीव शुक्ला जी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं आपको वर्ष 2020 में निर्विरोध बीसीसीआई का उपाध्यक्ष चुना गया ।
डॉ. फैसल ने आगे कहा कि राजीव शुक्ला का एएमयू से विशेष लगाव है तथा खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से कई बार एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर आ चुके हैं । और जो भी बाहरी या बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं एवं टीम चयन का आयोजन एएमयू में होता है । उसके पीछे राजीव शुक्ला का विशेष आशीर्वाद है । इसलिए आज उनके जन्मदिन पर यहां हम सब मिलकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं ।
कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया इस अवसर पर इंजीनियर सैफ अनवर , सईद उर रहमान , क्रिकेट प्रशिक्षक मंसूर , तहमीद , नाज़िम , हुमायूं , शारिक , आदि उपस्थित थे । सभी का धन्यवाद एएमयू क्रिकेट कैप्टन सय्यद मुस्तफा द्वारा किया गया ।