अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । देहदान कर्त्तव्य संस्था ने बरौला बाईपास स्थित सियाराम वृद्धाश्रम में पुरुषों/महिलाओं को डॉ एसके गौड़ की अध्यक्षता में सदस्य बना परिचय पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डा एस के गौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूर्व सियाराम वृद्धाश्रम से दो नेत्र/देहदान करा विभिन्न मैडिकल कॉलेज को दान करा चुके हैं।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रत्येक सदस्य रहनुमा बन खाद्य पदार्थों (आटा, चीनी, दाल,बिस्कुट, नमकीन आदि),वस्त्रों व कुछ नकद राशि दी।
डॉ गौड़ ने कहा कि दिन प्रतिदिन सदस्यता संख्या बढ़ने,नेत्र/देहदान होना दर्शाता है कि लोग जागरूक हो रहे हैं। य़ह सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का हार्दिक अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पा रहा है।
डॉ गौड़ ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि अब हम लोग अनर्थकारी भ्रांतियां को दरकिनार कर इन्सानियत को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक संकल्पित हों। आश्रम अध्यक्ष सत्य देव शर्मा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त कर साधुवाद कह सहयोगी बनने हेतु धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि एसे ही सहयोगी बनने पर आश्रम निर्बाध चलता रहेगा।
डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ जिला मलेरिया अघिकारी, मलखान सिंह,डॉ जयंत शर्मा सचिव, डॉ डी के वर्मा, मीडिया प्रभारी, हितेष छाबड़ा कोषाध्यक्ष, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , डॉ विश्चमित्र आर्य , मुहम्मद साबिर नेत्र विभाग जे एन मैडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग योगेश शर्मा अध्यक्ष बी ए एस एफ, तारिक खान उप प्रधान महेश पुर,सी ए संजय अग्रवाल, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, विशाल मर्चेंट, विवेक अग्रवाल, सूबेदार सिंह राघव, राकेश सक्सैना, कैलाश, अजय राणा आदि सहयोगी रहे।