अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान के प्रयासों से परिणाम सकारात्मकता पूर्ण आने लगे हैं । देहदान कर्तव्य संस्था केव सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ के पास प्रातः 2:23 बजे बाबा गिरिराज किशोर वार्ष्णेय का फोन आया कि सूर्य सरोवर निवासिनी उर्मिला देवी उम्र 78 वर्ष पत्नी हरी शंकर वार्ष्णेय का नेत्रदान होना है।
डा . एस के गौड़ ने अविलम्ब डॉ श्रॉफ आई केयर वृंदावन के रोशन सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने देरी ना करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक अभियान को अंजाम दिया।
वहाँ एकत्रित समूह को सम्बोधित करते हुए डॉ गौड़ ने कहा कि इस परिवार ने रूढ़ीवादिता को दरकिनार कर मानवीय, साहसिक, प्रेरणादायक व सकारात्मक सोच वाला कदम उठा समाज में अद्वितीय संदेश दिया है। संस्था की ओर से पूरे परिवार को साधुवाद कहते हैं।
इस कार्य से परिवार की अलग पहचान तो हुई साथ ही वार्ष्णेय समाज में भी मिशाल छोड़ी है। भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक डॉ विश्वामित्र आर्य, अजय, प्रदीप, पंकज व समस्त परिवार सहयोगी रहा।