अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को सूचना मिली की एक 9 वर्षीय बालिका नाम आलिया फातिमा रामपुर निवासी मेंडिकल कॉलेज अलीगढ मे भर्ती है। और उसकी मां अपनी बच्ची के उपचार के लिए काफी परेशान है। संस्था की टीम ने जाकर देखा तो पता चला की एक महिला अपनी बच्ची के उपचार के लिए काफी परेशान है पूछने पर पता चला की बच्ची के पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था।
माँ घरों मे कामकाज करके अपनी जीविका चला रही है। बेटी अचानक छत से गिर गयी थी जिसके कारण जबड़े मे गंभीर फ़्रैक्चर व अन्य चोट भी है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। माँ ने बेटी का उपचार कराने मे अपनी असमर्थता जाहिर की।
संस्था ने बच्ची के उपचार मे मदद की। संस्था के इस मानवीय कार्य मे आदिल रिज़वान ज़ी (न्यू ड्रग शॉप) का विशेष सहयोग रहा। संस्था से मिलने बाद आलिया की मां ने संस्था का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के – सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),रामु रावत,पीयूष अरोरा,शिवम माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहें।