अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के कैंप कार्यालय गोंडा रोड भीमपुर का शुभारंभ डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह प्रदेश महासचिव एवं कृष्णा ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया सर्वप्रथम पंडित मनोज कौशिक ने विधिवत् हवन यज्ञ करके शुभारंभ कराया प्रदेश महासचिव डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु हर ब्लॉक , हर तहसील , एवं जिला मुख्यालय पर कार्यालय बनाकर वहां किसानों से संबंधित समस्याओं का सुन कर आंदोलन की रणनीति बनाएगी जायेगी पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते समय प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिन किसानों के मार्च तक नलकूपों के बिल क्लियर हैं उनके बिल आ रहे हैं तो वह बिल ना जमा करें क्योंकि सरकार ने घोषणा की थी।
नलकूपों के लिए बिजली फ्री में उपलब्ध कराएंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करेगा ।
युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह किसान किसान आयोग के गठन के लिए काफी समय से आवाज बुलंद कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक किसान आयोग का गठन नहीं किया । अगर किसान आयोग का गठन केंद्र सरकार के द्वारा जल्द ही नहीं किया जाता तो भारतीय किसान यूनियन भानू किसान क्रांति दल से 2024 का हर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा ।
(मंडल संगठन मंत्री राजू ठाकुर सिंह) ने कहा की बिजली विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी किसानो की समस्याओ को गंभीरता से सुनकर उसे निस्तारित करे नहीं तो संगठन उनके खिलाफ आंदोलन के लिए विवश होगा ।
जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ कुलदीप सिंह ने आये हुए सभी अतिथिओ एवं किसानो का आभार व्यक्त किया जबकि संचालन तहसील अध्यक्ष कोल गवेन्द्र पाल सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में जिला सचिव सुरेंद्र चौधरी , मंडल संगठन मंत्री राजू ठाकुर , सुधीर ठाकुर , देवव्रत चौहान , नरेंद्र सिंह , राकेश सिंह पार्षद , अमीना बेगम , गौरव बघेल, पुरुषोत्तम सिंह ,सहित सेकड़ो किसान भाई एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।