पक्षकारगण अपने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलों का कराएं निस्तारण
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में 08 जुलाई को जिला पंचायत परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण में लम्बित मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए अपील की है कि पक्षकारगण अपने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामलों का विशेष लोक अदालत में निस्तारण कराने के लिए अपना प्रार्थना पत्र स्वयं अथवा अपने अधिकृत अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत करके अपने मामले का निस्तारण कराने के लिए उपस्थित होकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।