अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,की जिला एवं समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के द्वारा नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी का स्वागत एवं शिष्टाचार भेंट की गयी। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सम्मानित किया गया व कार्यभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा महोदय का माल्यार्पण कर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अग्रिम शुभकामनायें दी गयी। स्वागत कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों से अपने विचार साझा कर शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण मनोबल से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी से डॉ उपेंद्र बघेल,संदीप सिंह,संजय भारद्वाज,मनोज वार्ष्णेय,विपुल राजौरा,सुमित कुमार सिंह,प्रदीप सिंह,विजयपाल सिंह,माहेज़ेहरा,यशपाल बिष्ट,सतेंद्र सिंह,विनोद कुमार सिंह,पुष्पेंद्र कुमार,अशोक शर्मा, हेमंत चौधरी,मयूर वार्ष्णेय, सतेंद्र पाल सिंह,रेखा रानी,पूनम गुप्ता,डॉ निदा खान,सुनीता चौधरी,इंदु चौहान,ऋचा माहेश्वरी,राकेश कुमार,रणवीर सिंह यादव, भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।