अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। महानगर मध्य में स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में ठाकुर जी ने सतरंगी पोशाक में भक्तों को दर्शन दिए। जहां एक ओर सतरंगी छटा में प्रभु के दर्शन पा भक्त निहाल हो गए । वही दूसरी ओर श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर होली मिलन समारोह भी परंपरागत ढंग से सम्पन्न हुआ ।
सभी भक्त आपस मे गले मिले साथ ही साथ प्रसादी में दाल रोटी का भंडारा भी हुआ । इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , राजाराम मित्र , एल डी वार्ष्णेय, शकुंतला भारती पूर्व महापौर, मंदिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, मंदिर महंत प0 मनोज मिश्रा,
पंडित महेश ब्रह्मचारी ,धीरेन्द्र गुप्ता फोटो ,यतेंद्र वाई के , अनूप गुप्ता ,बृजेश कंटक , संजीव बैभव , अनमोल प्लास्टिको , सी0ए0 अतुल गुप्ता , कृष्ण कुमार सीटू , अन्नू बीड़ी , सभासद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी, श्याम जी कपडे वाले, डॉ पी कुमार , विष्णु वार्ष्णेय बंटी ,
मनीष राय , दिनेश भट्टा वाले , आकाशदीप वार्ष्णेय , अमित शेखर सर्राफ , संतोष डिब्बे वाले , राहुल गुप्ता स्क्रेप , योगेश एल आई सी , गौरव गुप्ता ब्रास , विष्णु भैया ,देवेंद्र ठेकेदार , मनोज ठेकेदार , डा0 राजीव वार्ष्णेय, डा0 सुनील गुप्ता , तेजेन्द्र टी आई सी ,सुरेश चंद्र नेपाल वाले , गिरीश वार्ष्णेय ,
गौरव पीतल,अमित किताब , गौरव एल्ड्राप , मिलिंद वार्ष्णेय , बृजराज वार्ष्णेय , यतीश वार्ष्णेय ,जीतू वार्ष्णेय , कान्हा वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , नीटू शर्मा , सुनील मित्तल , दुर्गेश वार्ष्णेय , उषा गुप्ता , ख्यालीराम वार्ष्णेय ,देवेंद्र वार्ष्णेय भोला ,विनय वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।