अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर के जिला मीडिया प्रभारी गौरव वार्ष्णेय ने बताया । कि हर साल की भांति इस वर्ष भी हर्ष और उल्लास के साथ खिरनी गेट पुलिस चौकी पक्की सराय के बिहारी जी महाराज मंदिर से गुरुवार को निकाली गई। विशाल भव्य शोभायात्रा में खूब रंग और गुलाल उड़ा वातावरण मनभावन हो गया ।
बैंड बाजों पर बज रही भक्ति की धुन ने आस्था के रंग बिखेरे भगवान श्री गणेश जी के स्वरूप की झांकी सबसे अलग थी।
महाकाली के स्वरूप की तलवारबाजी को सभी देखते रह गए श्याम बाबा के शवरूप देखने को
उमरा जन सैलाफ ,,,,,
शोभा यात्रा का शुभारंभ कालीचरण वार्ष्णेय भाजपा नेता व्यापारी ठा सत्येंद्र सिंह जर्मन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी पाठक ने हरी झंडी दिखाकर किया । मुख्य पूजन कर्ता अंकुर जैन ने पूजा अर्चना करके किया।
मेला अध्यक्ष कालीचरण वार्ष्णेय प्रबंधक राजेश गुप्ता मंत्री मनोज वार्ष्णोय कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता पवन वार्ष्णेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए ।
बताया कि होली के शुभ अवसर पर धुल के अगले दिन दोज पर हर साल की भांति इस वर्ष भी विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है।
विभिन्न जगहों पर हुआ स्वागत। पक्की सराय स्थित बिहारी जी मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया खिरनी गेट पुलिस चौकी पालीवाल स्कूल रामलीला ग्राउंड डीएस कॉलेज होते हुए।
पुराना बस स्टैंड दुबे का पड़ाव मदार गेट अचल ताल स्थित पुराना हाथरस अड्डा से पक्की सराय बिहारी जी मंदिर पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में मौजूद रहे।कालीचरण वार्ष्णेय भाजपा नेता पवन वार्ष्णेय राजेश गुप्ता मनोज वार्ष्णोय पंकज गुप्ता राजीव सेठ एडवोकेट गौतम वार्ष्णेय देवेश वार्ष्णेय विक्रांत वार्ष्णेय विक्की आशु गुप्ता शुभम वार्ष्णेय नवरत्न गुप्ता आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे ।