अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट से लव कुश बजरंगी नाम के एक व्यक्ति द्वारा हाथरस कांड में आए फैसले के बाद दलित समाज की बहन बेटियों को लेकर आपत्तिजनक जाति सूचक शब्द अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर अपमानित किए जाने तथा
माननीय न्यायालय को भी अमर्यादित अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर माननीय न्यायालय को भी अपमानित करने को लेकर जब इस घटना की सूचना सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के द्वारा नगला कलार थाना बन्नादेवी के निवासी राहुल कुमार वाल्मीकि को हुई ।
तो राहुल कुमार ने महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चेतन को सूचना दी तो राहुल चेतन अपने सभी साथियों सहित थाना बन्नादेवी पहुंचे और वहां पहुंच कर
लवकुश नाम के व्यक्ति के खिलाफ बन्नादेवी थाने में तहरीर दी महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चेतन ने कहा कि पुलिस प्रशासन को ऐसी मानसिकता वाले असामाजिक व्यक्ति के खिलाफ एससी एसटी एक्ट महिला उत्पीड़न आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ।
इस दौरान थाने में महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चेतन केशव चौधरी राहुल वाल्मीकि सुनील बाल्मीकि विकास बाल्मीकि सनी कुमार प्रवीण कुमार आदि लोग थाने में उपस्थित रहे।