अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । आरोग्य भारती की प्रांतीय टोली के सदस्य ज्ञानेन्द्र मिश्रा व डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र हेतु आयोजित आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग में प्रांतीय संगठन सचिव डॉक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन दुहाई गाजियाबाद स्थित प्रतिष्ठित आर डी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। प्रशिक्षण वर्ग तीन सत्रों में आयोजित हुआ ।
जिसमें प्रथम सत्र में वर्ग की रचना, दूसरे सत्र में आगामी योजना व तृतीय सत्र में उत्तराखंड, मेरठ व ब्रज प्रांत से आए प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अपने वृत का प्रस्तुतीकरण किया।
प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रीय संयोजक आरोग्य मित्र मुरली कृष्ण ने आरोग्य मित्र के गुण, उसकी उपयोगिता व कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारी पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त नूतन शर्मा ने तीनों प्रांतों से आए अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों पर आरोग्य भारती की उपयोगिता को समाज के बीच साबित करने की महती जिम्मेदारी है।
कोरोना काल में आरोग्य विषय की महत्ता सभी ने समझी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह, संजय त्रिपाठी, विशाल उपमन्यु, डॉक्टर राज तायल आदि उपस्थित रहे।