88 पुलिसकर्मियों को भी मिले मेडल,
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि बेशिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। तदोपरांत पुलिसकर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। ग्राउंड में मंत्री संदीप सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ग्राउंड का एक राउंड लगाया।
इसके बाद परेड ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों की गोलियों से सलामी फायर करके शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में शुभकामना देते हुए बताया, उन्हें शासन स्तर से पुलिस महानिदेशक का शौर्य के लिए प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम प्रदान किया गया है।
यह मेडल, पूर्व तैनाती में बतौर एसएसपी गाजियाबाद किसान आंदोलन, सीमावर्ती दिल्ली दंगा आदि प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और गत लगभग 2 वर्ष से अलीगढ़ में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
वहीं, जनपद के 88 पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित किया गया है। इधर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, की गणतंत्र दिवस के मौके पर हमें उन महान लोगों को याद करने का अवसर मिल रहा है, जिन्होंने संविधान को रचा।