संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । कलेक्ट्रेट परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। डीएम ने सुबह समय अनुसार नन्हे मुन्ने अपने दो बच्चों के साथ पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान भी गाया गया। मौके पर डीएम समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। तदोपरांत परिसर में मौजूद शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया। आज गणतंत्र दिवस पूरे विश्वामित्र भारत में बनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में अलीगढ़ में भी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आजादी के इस अमृत काल में गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है।
1 दिन पहले 25 जनवरी को विश्व मतदाता दिवस मनाया है। आगे कहा मैं आशा करता हूं कि जनपद वासी गणतंत्र दिवस में प्रतिभाग करें। सभी लोगों ने मिलकर जो तंत्र बना है, यही गणतंत्र है। आज का दिन शहीदों को याद करने का दिन है।