संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एस के इंटर कॉलेज भुजपुरा में 74 गणतंत्र दिवस भव्य कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य मरियम फातमा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद थे संचालन छात्रा सानिया ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रीय गान गाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत नृत्य एवं नाटक विभिन्न राज्यों की वेशभूषा पहनकर सभी का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने कहा कि आज का दिवस भारत के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत में अपना भाग्य रचा और हमारा संविधान लागू हुआ वह संविधान जिसने सभी को बराबरी का हक दिया और सभी को आजादी से रहने का वातावरण प्रदान किया गया हमारा देश दुनिया के सबसे अच्छा देश है जहां पर सभी धर्म और जाति संस्कृति के लोग सभी त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाते हैं ।
और हमारे भारत का यह महापर्व गणतंत्र दिवस है जिसे सभी भारतीय भारत के अलावा जो भारतीय जिस जिस देश में रहता है वह वहां मनाता है आज के दिन सभी देशवासियों प्रदेशवासियों जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी बहुत बड़ी कुर्बानी और बलिदानों के बाद मिली है हमारे महान नायकों ने अपनी शहादत देकर इस आजादी को हासिल किया है ।
और अब भी हमारे सैनिक सरहदों पर हमारे देश और हमारी हिफाजत करते हैं और हिफाजत करते हुए शहीद हुए है उन सभी महानायक को एवं शहीदों को इस दिन हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
इस अवसर पर सानिया आलिया साबरी नेहा संगीता इरम हिफजा अल्फिया अफशा मोहम्मद फहद खान मोहम्मद अरहम खान दानिश आकिब अनस लरेब सिमरन इकरा आतिमा हिबा अदीबा इनाया अरीबा फाकेहा हुमैरा अनम छात्र छात्राओं ने भाग लिया मजहर उद्दीन अदीब खान अलावा हाजरा बेगम
सुनील सविता हजरत अली जहीर उद्दीन मसरूर बब्बू असलम मोहम्मद हसीन शदान आमिर सलमान इमरान दिलशाद अब्बासी शेर उद्दीन इमरान इसरार कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मरियम फातमा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया ।