संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । किलकारी प्लेवे स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का त्यौहार जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय का पूरा प्रांगण बसंती, केसरिया सफेद व हरे रंग में रंगा हुआ था। सभी छात्र एवं अध्यापिकाएं पीले वस्त्रों में मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रबंधक डॉ विवेक सारस्वत ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती बिपाशा मुखर्जी के साथ ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात देश के शहीदों के नाम श्रद्धांजलि दी गई एवं देश व्यापी नारे लगाए गए।
इसके बाद बसंत पंचमी की पूजा शुरु हुई। सभी बच्चों ने मां सरस्वती के चरणों में नतमस्तक होकर भक्ति भाव से माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि देकर पूजा संपन्न किया । इसके बाद मां विद्या दायिनी की आरती हुई।
“हे शारदे मां” गीत से प्रांगण गूंज उठा ।
बाद में बच्चों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम ,नृत्य एवं समूह गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉक्टर विवेक सारस्वत ने भारत मां के गौरवशाली अतीत एवं उन्नत वर्तमान के विषय में उल्लेख किया और सभी बच्चों को अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए आग्रह किया।
प्रधानाध्यापिका बिपाशा मुखर्जी ने बच्चों से देश को सर्वोपरि स्थान देने की बात कही। धर्म मजहब जाति से परे अपने भारत माता को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए और अपना जीवन महाभारती की सेवा में समर्पित करने की बात कही।