संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रोटरी क्लब पर्ल हमेशा ही मानव सेवा के लिए तत्पर रहता है। इसी श्रृंखला में रोटरी क्लब पर्ल के द्वारा भारद्वाज हास्पिटल रामघाट रोड (चावला पेट्रोल पंप के निकट) अलीगढ़ के सहयोग से गुरुवार 26 जनवरी 2023 को 9वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजकर 30 मिनिट से भारद्वाज हॉस्पिटल रामघाट रोड पराग रेस्टोरेंट के सामने,(चावला पेट्रोल पंप के निकट), अलीगढ़ किया जा रहा है। इस शिविर के मुख्य अतिथि, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (गवर्नर), ए.के.एस. रोटे.पवन अग्रवाल जी, काशीपुर से होंगे।
इस रक्तदान शिविर में जे एन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक टीम के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। डॉ.अवधेश भारद्वाज एवं उनके साथ अन्य डॉक्टर्स की टीम नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में मरीजों की जांच करेगी। शिविर में सामान्य जांच के अतिरिक्त निम्न सेवाओं का निशुल्क परामर्श कुशल चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा : जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, दांतों का परीक्षण, हड्डी रोग, बाल रोग, जनरल फिजिशियन, क्रिटिकल केयर, कान/ नाक/ गला आदि। कार्यक्रम के पूर्व 26th जनवरी के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया जाएगा।
रोटरी क्लब पर्ल के चार्टर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है इस रक्तदान के द्वारा हम बहुत से जीवन बचा सकते हैं एवं इस रक्तदान शिविर के साथ साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर भी लगाया जाएगा जिसका उद्देश्य समाज को लाभ पहुँचाना एवं समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना भी है।
कार्यक्रम अध्यक्ष-पूर्व अध्यक्ष सीए.हरवंश सहाय के अनुसार रोटरी क्लब पर्ल, प्रतिवर्ष, सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, एवं आगे आने वाले समय में भी करता रहेगा।
पूर्व अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने बताया, कि यह रोटरी क्लब पर्ल का सिग्नेचर प्रोजेक्ट है एवं आगे आने वाले समय में भी हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष सीए.अजय कुमार बंसल ने बताया कि हर वर्ष पर्ल के मेंबर्स की धर्मपत्नियां भी रक्तदान करती हैं। पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गोयल ने कहा, कि रक्तदान मानवता की सेवा है। पूर्व अध्यक्ष इंजी.नीरेंद्र शर्मा ने कहा, कि आओ करें रक्तदान, हो स्वस्थ भारत का निर्माण। पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार वार्ष्णेय ने कहा, कि एक यूनिट ब्लड से कई ज़िंदगियाँ बच सकती हैं।
अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया, कि रोटरी क्लब पर्ल, प्रतिवर्ष, 26th जनवरी-गणतंत्र दिवस, पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। सचिव, एड.मनीष गुप्ता के अनुसार रोटरी क्लब पर्ल, सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है एवं आगे आने वाले समय में इसी तरह के और कार्यक्रम करने का इरादा है। कोषाध्यक्ष इंजी.मनोज कुमार जादौन ने कहा कि कतरा कतरा खून का जीवन की रसधार व खून अपना देकर करो प्राणों का संचार। कार्यक्रम संयोजक-पूर्व अध्यक्ष एड.विमल कुमार वार्ष्णेय के अनुसार, रोटरी क्लब पर्ल के द्वारा किये जा रहे ऐसे रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर, समाज के लिए बहुत जरूरी हैं।
सह-संयोजकगण मुकेश गुप्ता, राजेश कुमार व अनिल जैन ने कहा, कि, आप स्वयं भी रक्तदान करें एवं अपने परिवारीजनों और दोस्तों आदि को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर, इस कार्यक्रम में अपना सहयोग करें, एवं समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस स्वास्थ्य परामर्श शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।