संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव अरविंद पंडित की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक प्रदेश कैंम्प कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें अरविंद पंडित ने कहा की सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रथम उद्देश्य सनातन संस्कृति एवं परंपरा का संरक्षण करना, प्राथमिकता में है जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा एडवोकेट जी के दिशा निर्देशन में पूरे प्रदेश भर में संगठन कार्य कर रहा है,
परंतु आजकल एक नया चलन चल पड़ा है जिसमें सनातन धर्म के प्रति सनातन परंपरा के संवर्धन व संवाहक संतो, पुरोहितों ,गुरुओं को टारगेट करके सनातन संस्कृति पर कुठाराघात करने का कार्य चल पड़ा है इसी कड़ी में श्री वाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को टारगेट किया जा रहा है और आस्था के विषय को अंधविश्वास कह कर प्रचारित व कलंकित करने का कार्य किया जा रहा है अतः सर्व ब्राह्मण महासभा संपूर्ण प्रदेश व राष्ट्र में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का पूर्ण समर्थन करती है
व प्रत्येक विषम परिस्थिति में संपूर्ण संगठन उनके साथ खड़ा है साथ ही संत सनातन परंपरा के विरोधियों को यह चेतावनी भी देते हैं कि वह लोग अपनी बेजा हरकतों से बाज आएं अन्यथा सनातन परंपरा की रक्षा हेतु संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं बैठक में अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा संजीव त्यागी विजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।