संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : रामजी शिवदेवी फाउंडेशन के बैनर तले राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में मास्टर रामजीलाल मेमोरियल बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । टूर्नामेंट का उद्घाटन स्नातक विधायक डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह व् कोल विधायक अनिल पाराशर ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त करके किया । इस अवसर पर डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह में सभी खिलाडियों को खेल भावना को सर्वोपरि रखने हेतु कहा ।
कोल विधायक अनिल पाराशर ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए केंद्र सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । स्कूल के चेयरमैन दिलीप सिंह व् निदेशक अक्षत सिंह ने सभी खिलाडियों को स्कूल की तरफ से भविष्य मे सुविधाएं मुहैया करने का वादा भी किया । पूर्व शहर विधायक संजीव राजा ने सभी खिलाड़ियों को हार जीत को स्वाभाविक लेने की प्रेरणा दी ।
टूर्नामेंट में अलीगढ़ न्यू बास्केटबॉल क्लब की टीम जीरो वाइलेशन बास्केटबाल एकेडेमी की टीम को हरा कर विजेता रही । जिसे टीम ट्रॉफी मास्टर रामजीलाल कि धर्मपत्नी शिवदेवी द्वारा प्रदान की गयी । इसके अलावा सभी खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व् मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन भाषण में ट्रस्ट के संस्थापक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ने सभी खिलाडियों को अपने माता पिता का सम्मान व् उनके नक्शेकदम पर चलने की सीख दी ।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से अजय कुमार दीक्षित, विपुल भारद्वाज, नरेश कुमार, एम्एल कौशिक, शुभम चौधरी, उमेश कुमार, दीपक सैनी, कुलदीप सिंह, रवि कुमार यादव, नितिन शर्मा, विशाल शर्मा, कृष्णा कुमार, प्रियांशु शर्मा, ओमप्रकाश, नितिन शर्मा, गुलाब सिंह, दिनेश गौड़, वीरेन्द्र सिंह, तरुण हितेषी, प्राहिल शर्मा, विजय शर्मा, कुनाल सैनी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया ।