संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । वरिष्ठ जेल अधीक्षक बिजेंद्र सिंह यादव व जेल अधीक्षक पी के सिंह के सानिध्य में 22 जनवरी रविवार को जिला कारागार में श्री वार्ष्णेय मंदिर समिति द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक कैम्प सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।
इस अवसर पर डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि य़ह पिछले 07 वर्षों (लगभग)से निर्बाध प्रत्येक दूसरे रविवार को निर्विघ्न संचालित होता आ रहा है। इससे यहाँ रोगियों (कैदियों) को काफी लाभ भी मिला है।
डॉ एस के गौड़ ने कहा कि होम्योपैथिक औषधि इन्सान को ठीक करती है। यहाँ बताया जाता है कि जब यहाँ हैं उस बराक को ही अपना परिवार मानों, बाहर की चिंता ना करें। यहाँ जितना सकारात्मक सोच से अच्छा व्यवहार करोगे उतना स्वस्थ रहोगे। ऐसी बातों का प्रभाव अच्छा मिल रहा है और रोगी निरोगी होते चले जा रहे हैं।
डॉ अशोक वशिष्ठ व आनंद पांडे भी सहयोगी बने। 312 पुरूष व 41 महिला रोगियों का निरीक्षण कर दवाएँ बाँटी गईं। समापन पर दोनों पदाधिकारियों ने तीनों होम्योपैथ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। सफल आयोजन में जेल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।