20 फरवरी 2023 को सकीट ब्लॉक में किसान महापंचायत होगी
संजय सोनी की रिपोर्ट
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले विकासखंड सकीट में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय के खिलाफ एटा सदर तहसील में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी 2023 को होने वाली ताला बंदी को सफल बनाने के लिए अतिगोपनीय रणनीति तैयार की गई।
संगठन के समस्त सम्मानित क्रांतिकारी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए तय किया गया कि जिन पदाधिकारियों को तहसील सदर में समय से पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है अब वह समय पर पहुंचे एवं जिन कार्यकर्ताओं को संगठन की अतिगोपनीय रणनीति के तहत विभिन्न स्थानों पर लगाया जा रहा है ।
वह तैयारी कर अपने अपने गांव के किसान, नौजवान, मजदूर और महिलाओं को संगठित कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें और बहुत जल्दी जनपद के समस्त सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की सहमति से एक बड़ी महापंचायत सकीट ब्लॉक में पुनः दिनांक 20 फरवरी 2023 को की जाएगी जिसमें सकीट क्षेत्र के प्रत्येक गांव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ ही सकीट को तहसील बनाने एवं रिजोर को ब्लॉक बनाने,
क्षेत्र के किसानों को समय पर बिजली, पानी, खाद उपलब्ध कराने सहित प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे उठाकर उनका समाधान कराया जाएगा और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, जिला महासचिव ठाकुर अखंड प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, जिला सचिव अशोक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद जाटव, हाकिम सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, चंद्रप्रकाश सिंह प्रधान, इनाम सिंह पूर्व प्रधान, राजवीर सिंह पूर्व प्रधान, रामप्रकाश नेताजी, प्रवेंद्र सिंह, बलबीर सिंह यादव, संदीप यादव, गजेंद्र सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।