संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी से मिला। जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी के बाहर होने की वजह से उनसे फोन पर वार्ता हो गई थी। उनके प्रतिनिधि के रूप में सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी अश्वनी पांडेय जी से मुलाकात कर न्यू पेंशन स्कीम में कटौती न होने के कारण शिक्षकों के वेतन न रोकने के संबंध में वार्ता की गई ।
जिस पर उन्होंने बताया कि दिसंबर माह का वेतन एक-दो दिन में सभी शिक्षकों का आएगा किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि एनपीएस स्वैच्छिक होनी चाहिए उसको जबरन किसी शिक्षक पर नहीं थोपना चाहिए इसके संबंध में प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी उन्होंने बताया संगठन द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने पर उनको अवगत कराया गया था कि जिन शिक्षकों की एनपीएस में कटौती की जा रही है उसका लेखा-जोखा प्रत्येक शिक्षक को दिया जाए जो कि आजतक नहीं दिया गया है ।
इस पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रत्येक शिक्षक का एनपीएस का लेखा-जोखा कार्यालय स्तर पर तैयार किया जा रहा है जो कि शिक्षकों को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा इसी विषय को लेकर संगठन के पदाधिकारी (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमान सत्येंद्र ढाका जी) से मिले और उनको बताया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोर्ट से शिक्षकों के फेवर में स्टे करा दिया गया है जिसका आदेश वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश को उपलब्ध करा दिया गया है ।
अतः आदेश की प्रति प्रत्येक जनपद में पहुंच जाएगी इसीलिए सभी शिक्षकों का वेतन पारित किया जाए साथ ही सुशील कुमार शर्मा ने बताया के ग्राम प्रधानों के कहने पर हमारे विभाग के शिक्षकों को निलंबित किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है ग्राम प्रधान को विभाग की बारीकियों के बारे में जानकारी नहीं होती है वह केवल द्वेष भावना से शिक्षकों की शिकायत करते हैं अतः हम किसी के कहने पर और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी शिक्षक को निलंबित न किया जाए।
अब तक जितने शिक्षकों को निलंबित किया गया है उन सब को एक हफ्ते के अंदर उन्हीं के विद्यालय में बहाली आदेश देकर और उनका रुका हुआ वेतन तुरंत आहरित किया जाए जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी शिक्षकों को सीघ्र बहाल कर दिया जाएगा। जिला महामंत्री सुशील शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तमाम शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं को संकलित कर संगठन के साथ ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में सुमित कुमार सिंह, विपुल राजौरा, प्रमोद सिंह, विनोद कुमार सिंह, यशपाल बिष्ट, सतीश कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।