सेन्टर प्वाइंट चौराहे पर पुलिस सहायता बूथ लगाकर, पम्फलेट वितरित कर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा “फोन उठाएं, 112 मिलाएं” नाम से शुरू हुए जागरुकता अभियान का शुभारम्भ सेन्टर प्वाइंट चौराहे पर फीता काटकर किया गया एवं जनपदवासियों को पम्फलेट वितरित कर किसी भी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया ।
इस दौरान बच्चों को उपहार स्वरूप यूपी- 112 के लूडो वितरित किये गये ।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो पहिया, चार पहिया और महिला पीआरवी को लगाया गया है. जो बाज़ारों, गली-मोहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, बैंक सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जनपदवासियों को यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं ।
उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी सिर्फ एक नंबर डायल-112 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी परेशानी में कभी भी कॉल करके पुलिस सहायता ले सकता है. पुलिस सहायता के अतिरिक्त 112 से फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, रेलवे पुलिस की सहायता भी ली जा सकती है । कॉलर की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चन्द उत्तम, क्षेत्राधिकारी यातायात रंजन शर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।