संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष, अलीगढ़ स्मार्ट सिटी, अलीगढ़ नवदीप रिणवा के द्वारा सोमवार को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत अचलताल के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए और कोशिश की जाए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के चलते आम जनमानस को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मण्डलायुक्त के द्वारा उपस्थित टीम के साथ अचलताल के सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करते हुये निर्माणाधीन कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्य के मानचित्रों का अवलोकन करते हुये निर्माणाधीन कार्यों के बारे में जानकारी ली। उनके द्वारा ताल में पानी भरे जाने के लिए अलग से बोरिंग और ताल के पानी की निकासी के लिए सम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये। अचलताल में दो-तीन घरों से आ रहे गंदे पानी की रोकथाम एवं समीपवर्ती स्थानों पर किये गये अतिक्रमण को दूर किये जाने के लिए नगर निगम को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त के द्वारा 15 फरवरी, 2022 तक अपूर्ण कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कर जनोपयोगी बनाए जाने के लिये निर्देशित किया गया।
अचल सरोवर निरीक्षण के दौरान अमित आसेरी, नगर आयुक्त, सुरेश चन्द्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नगर निगम, कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबन्धक हरिओम शर्मा, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार दिनकर एवं योगेन्द्र सिंह और मै0 एस0के0 कन्स्ट्रक्शन के महाप्रबन्धक दीपक अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।