कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री गौ माता सेवा समिति रजि० अलीगढ़ द्वारा श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम विशाल कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य यजमान प्रदीप खलचुनी वाले एंव शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा का प्रारंभ किया गया। कलश यात्रा धनिया वाडा स्थित महाकालेश्वर मन्दिर से निकलकर, कन्वरी गंज, कटरा, गुड़िया बाघ, नन्दन अभिनंदन देहली गेट होते हुए गौशाला में समापन हुई। जिसमें गौशाला की अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह आप सभी के सहयोग से 11वीं श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो कि आप सभी के सहयोग से गौ संवर्धन हेतु गौ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें गौ भागवत कथा के मुख्य यजमान संगीता सांवरिया एवं विजय सांवरिया हैं। यह गौ भागवत कथा आज 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक दोपहर 2:00 से 6: 00 बजे तक हुआ करेगी। कलश यात्रा में मुख्य रूप से कलश यात्रा के व्यवस्थापक रहे श्वेता अग्रवाल, बबीता माहेश्वरी, सीमा वार्ष्णेय, इंदुबाला, डा गौरी आर्य, अनीता गुप्ता, पवन कोल, कुसुम लता, संध्या वार्ष्णेय, अलका चौधरी, कंचन, प्रभा सिंह, ये कलश यात्रा की व्यव्स्था रहीं।
गौशाला के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो ने कहा कि इस वर्ष गौ भागवत कथा पूज्य देवी नेहा सारस्वत जी के मुखारविंद से हो रही है। जिसमें सभी भक्तों से आने का निवेदन है कि गौशाला में आयें और अधिक से अधिक श्रीमद् गौ भागवत कथा का रसपान करें।
मुख्य रुप से उपस्थित अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता, महामंत्री मयंक गोयल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, सुभाष महेश्वरी, व्यव्स्थापक अविनाश कॉल, हृदेश पप्पू, विजय सांवरिया, उमेश ऑटोमोबाइल, राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक, रमेश हरा चारा, संजय गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, गुड्डू, मनोज चौधरी, संजय सिंह, संजय गुप्ता, सीमा वार्ष्णेय, अनीता गुप्ता, वंदना गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंघल, राजा भैया, धर्मेंद्र मिलानो, अजय मावा वाले, नरेश गुप्ता, मिथलेश महेश्वरी, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।