संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के जाट वंशावली की ओर से स्वर्ण जयंती नगर स्थित स्टार वैली रेस्टोरेंट में भरतपुर रियासत के संस्थापक, जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख गोंडा) ने कहा कि महाराजा सूरजमल हमारे समाज में बहुत ही महान शक्तिशाली और साहसी महायोद्धा थे तथा ऐसे सच्चे महायोद्धा कभी-कभी जन्म लेते हैं। जाट वंशावली के प्रदेश महासचिव डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन काल में लगभग 80 युद्धों में भाग लिया,जिनमें वह कभी नहीं हारे इसी कारण उन्हें अजेय महायोद्धा कहा जाता है।
डॉ.चौधरी ने यह भी घोषणा की कि महाराजा सूरजमल जी की जयंती पर बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।डॉ.कविता चौधरी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने सामाजिक बुराइयों व महिलाओं के सम्मान के लिए संघर्ष किया तथा मुगलों से डटकर विरोध किया। श्याम कुंतैल प्रधानाचार्य ने कहा कि शहीदों व महापुरुषों को याद करना और इसके प्रति बच्चों को जागरूक करना इस समय की मांग है।
चौधरी धर्मवीर सिंह जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें वीर योद्धाओं की शहादत और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।प्रोफेसर के.डी. वर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, चौधरी सुनील रोरिया, अजीत चौधरी, अमित चौधरी ने भी महाराजा सूरजमल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संरक्षक चौ. उदयराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि चौधरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ने किया। इस अवसर पर शशी चौधरी (राष्ट्रीय संरक्षक महिला मोर्चा),चौधरी गुलवीर सिंह एड., प्रमेन्द्र सिंह गुड्डू,धर्मेंद्र चौधरी,रंजीत चौधरी,तेजवीर सिंह, शिवराज सिंह एड.,अमित चौधरी,मनोज कुमार सिंह इं., रूद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र देशवाल,डॉ. गीतम चौधरी,त्रिलोक चंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, प्रमोद चौधरी, चौधरी देव डागुर, वीरेश चौधरी,हरजीत चौधरी,टिंकू चौधरी,प्राची चौधरी,डॉ.पूनम चौधरी,प्रियंका चौधरी,चौधरी गीता सिंह, सोनिया चौधरी, अंकुर चौधरी,धनंजय चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।