संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एस के इंटर कॉलेज भुजपुर रोड अलीगढ़ पर क्रिसमस पर्व अखिल भारतीय बाल एवं महिला विकास समाज सुधार समिति की अध्यक्ष मरियम फातमा की अध्यक्षता में जिसमें मुख्य अतिथि मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद थे जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा क्रिसमिस पर्व है आज का दिन विश्व एवं भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है एवं ऐतिहासिक है क्योंकि ही के दिन ईसा मसीह का जन्मदिन है आपने गरीब बेसहारा अनाथ की मदद की आपने इंसानियत का पैगाम एवं इंसानियत की भलाई के लिए कार्य किए और जुल्म और अत्याचार को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी एवं संघर्ष किया हमें उनके बताए हुए ।
रास्ते पर चलना चाहिए और समाज की सेवा करनी चाहिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता शिफा जोया फिजा फाकेहा अर्शी अरशिफा आलिया आलीमा हिबा निशा साबरी हिफजा लारेब समद रहमत मोहम्मद फहद खान मोहम्मद अरहम खान आदि ने हिस्सा लिया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मरियम फातिमा ने सभी का धन्यवाद दिया एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।