संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ की बैठक डॉ राजेश चौहान के नेतृत्व में की गई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ विजय पाल सिंह ने। बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि विभाग में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है जिस पर संबंधित अधिकारियों ने मौन साध रखा है जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों पर पी एफ एम एस द्वारा धनराशि निकालकर विद्यालय का कार्य कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि यह एक ऐसी जटिल प्रक्रिया है ।
जिसकी धनराशि बिना लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के आहरित नहीं हो सकती है इसके लिए विभाग को प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखना होगा उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं जब कि आदेश के अनुसार शिक्षक केवल शिक्षण कार्य ही करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों को बीआरसी से फोन कराया जाता है कि विभाग द्वारा आई हुई सामग्री जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक कार्यपुस्तिका आदि को लेकर जाएं जबकि विभागीय आदेश के अनुसार उनको यह सब विद्यालय में स्वयं ही पहुंचाने चाहिए।
संगठन के संज्ञान में यह भी आया है कि पूरे जनपद में निलंबन और वेतन वृद्धि रोकने का खेल जोरों पर चल रहा है पीड़ित अध्यापक कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन फिर भी उनका कार्य एक समय सीमा के अंतर्गत ना होकर बिचौलियों के माध्यम से कराया जाता है।
वित्त एवं लेखा विभाग में भी जनपद के तमाम शिक्षकों का एरियर न निकालने की शिकायतें आ रही हैं अंत में एनपीएस और ओपीएस पर भी चर्चा की गई इस प्रकार की सभी समस्याएं अधिकारी समय रहते निपटाना नहीं चाहते इस संबंध में संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी से शीघ्र वार्ता कर करेगा।
बैठक में उपेंद्र बघेल, बृजपाल सिंह, संजय भारद्वाज, सतीश कुमार चौहान, डॉ मंजू गौतम, माहे जेहरा, डॉ निदा खान, अनीता सक्सेना, प्रीति शर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, भारत भूषण सिसोदिया, कपिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार पवन शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।