संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शहर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रघुवीर पुरी मंडल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान कवि व पूर्व हिंदी पत्रकार भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती रघुवीर पुरी मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और सभी कार्यकर्ताओं का मिष्ठान खिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करा कर जगह-जगह मनाई गई।
अटल बिहारी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए आज मन की बात कही जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
रघुवीर पूरी मंडल के सभी वार्डो में जन्मदिन मनाने में विशेष रुप से कुलदीप चतुर्वेदी एडवोकेट प्रवक्ता, चिंटू वशिष्ठ, पंकज सारस्वत, नरेंद्र व्यास, देवीलाल, मुकेश गुप्ता, योगेश सिंघल पार्षद सुधीर पांडेय, अर्पणा शर्मा, गिरीश शर्मा, जगमोहन मालवीय उर्फ बबलू , उमेश वार्ष्णेय, व अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।