संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जाट वंशावली ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख गोंडा) के नेतृत्व में वरुणालय गेस्ट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने चौ.चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया तथा उनके सिद्धांतों पर चलने एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
इस अवसर पर मा.राजकुमार सहयोगी (विधायक),मा. ठा. श्योराज सिंह,चौ.उदयराज सिंह (संरक्षक), डॉ. पंकज चौधरी (प्रदेश महासचिव), चौ.धर्मवीर सिंह (जिलाध्यक्ष), शिव नारायण शर्मा,चौधरी धर्मेंद्र सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. ओमवीर सिंह (औटा अध्यक्ष ),
योगेश चौधरी, चौधरी नरेंद्र मालव,चौ. अमित राज सिंह,संजीव चौधरी,बॉबी प्रधान, चौ.सुरेंद्र सिंह, अमित चौधरी क्वार्सी, चौ.तेजवीर सिंह, चौधरी गुलवीर सिंह एड., पुष्पेंद्र चौधरी, हितेश चौधरी, अमित चौधरी, संजय फौजी,अरविन्द राजौरा, विष्णु चारग, उमेंद्र चौधरी,चिंटू चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।