संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । दिनांक 21 दिसंबर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ0 राजेश चौहान एवं जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला। संगठन ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि विद्यालयों में शिक्षकगण बहुत दूर-दूर से आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
आजकल घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। अभी 2 दिनों के अंदर कई एक्सीडेंट हुए हैं जिसमें कई लोगों की जानें गई हैं और अनेकों लोग घायल हुए हैं। ऐसी स्थिति में कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए विद्यालय का समय परिवर्तन किए जाने की मांग संगठन में की है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने पत्र का संज्ञान लेते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन संगठन को दिया है।