संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ में इंटर हाउस स्लो साइकिल कंपटीशन संपन्न हुआ। इंटर हाउस कंपटीशन का उद्घाटन प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने किया । प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहा खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को ऊर्जावान व अनुशासित रहना चाहिए। कार्यवाहक प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा स्लो साइकिल कंपटीशन में गांधी हाउस, नेहरू हाउस, सुभाष हाउस, टैगोर हाउस के 150 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें बालिका वर्ग में गांधी हाउस चैंपियन रहा और बालक वर्ग में सुभाष हाउस चैंपियन रहा है। बालिका वर्ग में वैष्णवी भारद्वाज प्रथम, अनन्या भारद्वाज द्वितीय, नंदिनी महेश्वरी तृतीय, बालक वर्ग मे सुमित गोयल, देव रावत प्रथम निशांत गौतम, दक्ष भूषण द्वितीय, अमित यादव, विशाल सिंह तृतीय रहे। प्रतियोगिता के दौरान प्रबंध समिति सदस्य प्रबंध उपेंद्र कुमार अग्रवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्या रचना गुप्ता, हेड मिस्ट्रेस पूजा जैन, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, रजनीश जैन, गौरव राजपूत, चंद्रभूषण आदि उपस्थित थे।