21 तारीख को पुनः 11:00 बजे बैठक होगी
संजय सोनी की रिपोर्ट
एटा । 12 दिसंबर 2022 को एटा कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर हुई किसान महापंचायत में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के उपरांत संगठन के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने तय किया था कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर 23 दिसंबर 2022 को प्रदेश व्यापी चक्का जाम किया जाएगा। उसी क्रम में दिनांक 20 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी जी से मुलाकात की उक्त बैठक में अतिवृष्टि से बर्बाद किसानों को मुआवजा दिलाए ।
जाने की मांग के संदर्भ में बताया कि शासन-प्रशासन अतिशीघ्र 18 करोड़ रूपया जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजे के रूप में वितरित किया जाएगा तथा माचुआ राजबाह फीडर निर्माण में गई किसानों की जमीन की संयुक्त टीम गठित कर पैमाइश कराकर संबंधित प्रस्ताव सिंचाई विभाग को भेजा भेजकर प्रभावित किसानों के साथ न्याय कराया जाएगा एवं ईशन नदी को पुनरुद्धार कराने के उद्देश्य से 15 फुट गहरी खुदाई के लिए किसानों को गोद दिए जाने के संबंध में आश्वासन दिया ।
कि इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र कराया जाएगा तहसील में मोटरसाइकिल स्टैंड को भी खत्म कराने का आश्वासन दिया गया तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया अन्य विभागीय लंबित मुद्दों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया तत्पश्चात किसान नेता धरातल पर समस्याओं के समाधान कराने के लिए अड़ गए है और संगठन द्वारा की गई घोषणा के अनुसार किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर प्रदेश व्यापी चक्का जाम कराने पर अड़े है अंत में कल दिनांक 21 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से संगठन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात जिला प्रशासन से पुनः होगी उसके पश्चात अग्रिम निर्णय लिए जाएंगे कार्यकर्ता अपनी तैयारियों में जुटे रहे हर हाल में चक्का जाम को सफल बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
उक्त वार्ता में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश महासचिव अरविंद शाक्य, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा, संरक्षक यदुवीर सिंह, शरद जी अवागड़, जिला सचिव अशोक कुमार, हाकिम सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, ताराचंद जाटव ब्लॉक अध्यक्ष सकीट, युवा जिला प्रभारी दुर्गेश कुमार, प्रेम सिंह दतौली सहित आदि लोग उपस्थित रहे।