संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के मैडिविज़न आयाम द्वारा आयोजित छात्रा स्वास्थ्य जागरूकता एवं ऋतुमति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा, अभाविप ब्रज प्रांत मेडिविज़न प्रमुख डॉ. सिमरन उपाध्याय, शिवा नर्सिंग होम की निर्देशक डॉ. पुनीता अरोरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि अरोरा, प्रधानाचार्य कुमुदेश कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष वैशाली ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के समझ दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीएमएस डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के मैडिविजन आयाम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मैं सराहना करती हूं इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति रहने वाले संकोच को दूर किया जा सकता है और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न भी छात्राओं ने पूछे और उनके उत्तर भी चिकित्सकों द्वारा दिए गए।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. सिमरन उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मेडिविजन आयाम समय-समय पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता है। जैसे छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच हेतु कैंप लगाना और विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी उचित जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। इसी कार्यक्रम के निमित्त सी बी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर मेडिविज़न आयाम के ऋतुमति अभियान के अंतर्गत सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए हैं।
सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कुमुदेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के मैडिविजन आयाम के अनुमति अभियान कार्यक्रम कि मैं सराहना करता हूं और इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमारे विद्यालय को चुना और कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव, खुशी सिंह, पूजा ठाकुर, अनु सैनी, तनिष्का भारद्वाज, विधि शर्मा, आदि का सहयोग रहा ।