संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उ प्र अलीगढ़ की एक आवश्यक बैठक गनपत चाट कॉर्नर सेंटर पॉइंट पर आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप गंगा की। तथा संचालन महानगर अध्यक्ष मनीष वूल ने किया। वैठक में आगामी निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई जिसमें वैश्य समाज के प्रत्याशियों का समर्थन करने की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि महापौर पद अभी तस्वीर साफ नहीं है। जल्द ही सुखद परिणाम आने की उम्मीद है। पार्षद व चैयरमेन चुनावों में जहां जहां वैश्य प्रत्याशी होंगे वहां पर हमारा वैश्य महासम्मेलन उन्हें हर संभव मदद कर जिताने का प्रयास अवश्य करेंगा इसके लिए हम सभी अभी से प्रयास शुरू करने होंगे।
महानगर अध्यक्ष मनीष वूल ने कहा कि वैश्य समाज की तरूणाई अव अपने व्यापार के साथ राजनीति में भी वह चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ी हो रही है। वैश्य समाज अव समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में भी अन्य समाजों से आगे से अग्रसर रहकर अपनी महती भूमिका देने को तैयार खड़ा है। वरिष्ठ महामंत्री महानगर अथवा महिला प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता वाष्र्णेय ने कहा कि पूूरे उ.प्र में महापौर नगर पंचायत और नगर पालिका जहां वैश्य समाज से जो भी महिला अथवा पुरुष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन i v f चुनाव जिताने का हर संभव प्रयास करेगा और कहा कि महिलाएं भी घर की चारदीवारी से निकलकर समाज सेवा व राजनीति में अपना प्रमुख योगदान दे रही है।
नगर निगम चुनावों में हम अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे । वैश्य महासम्मेलन सम्पूर्ण उ प्र में अपनी महिला विंग की ईकाई वनाकर समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। अतिशीघ्र प्रदेश स्तर पर महिलाओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।वैठक में जिला महामंत्री राकेश वाष्र्णेय, विवेक मित्तल, रमेश वाष्र्णेय,अनिल वसंल , प्रमेंद्र जैन एडवोकेट,सौरभ माहेश्वरी एडवोकेट, डाॅ विश्वामित्र आर्य,सन्तोष वाष्र्णेय, सुमित एडमिन, संजीव अग्रवाल,
प्रशांत वाष्र्णेय,अभिषेक वार्ष्णेय आदि।