संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिणांचल वितरण निगम के मुख्य अभियंता महोदय से मिला जर्जर लाइन बिजली कटौती,एवं विभिन्न उपकेंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की और बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा हरेंद्र पाल सिंह ने कहा की कलुआ उप केंद्र के गांव ओगर,लोहपुट, ग्वालरा एवम गोकुलपुर में गांव एवं नलकूपों की लाइन अलग की जा रही उन्हें अभी न किया जाए क्योंकि दिन मात्रा 5से6 घण्टे बिजली ही मिलेगी और गेहू की फसल बेकार हो जाएगी ।
राजकुमार ने कहा कि बारिश के कारण पहले ही किसान परेशान है । यदि किसान को बिजली आपूर्ति समय से नही हुई तो किसान बर्बाद हो जाएगा इसलिए पहले उपकेंद्रों की क्षमता बृद्धि की जाए उसके बाद लाइन बदली जाए अजय शर्मा ने कहा कि गांव मे नलकूपों की लाइन बहुत नीचे से जा रही है । कई बार शिकायत करने के बाबजूद उसे टाइट नही किया जा रहा और लाइनमैन प्रत्येक काम के पैसे मांगते हैं ।
दक्षिणांचल वितरण निगम के मुख्य मंत्र महोदय ने किसानों की सभी समस्याओं को सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके बाद वीरपाल सिंह यादव को मण्डल सचिव एवं सत्यवीर सिंह को मण्डल प्रचार मन्त्री मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मण्डल संगठन मन्त्री राजू ठाकुर ,धर्मपाल सिंह,शिशुपाल सिंह, प्रमोद कुमार,चंद्रपाल सिंह विनोद रवी सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।